पंजाबी दम आलू रेसिपी (विधि) – Dum Aloo Recipe In Hindi

5/5 - (9 votes)

आज हम आपको Dum Aloo Recipe In Hindi के बारे में बताने वाले है। हमारे देश में आलू की सब्जी काफी मात्रा में बनाई जाती है। हर किसी का सब्जी बनने का तरीका अलग अलग होता है। उसी में से एक पंजाबी दम आलू रेसिपी भी है। अगर घर पर कभी अचानक से कोई मेहमान आ जाते है और आपको मार्किट जाने का समय नहीं होता तो आप दम आलू रेसिपी को बना सकते है।

दम आलू सब्जी काफी स्वादिष्ट और मसालेदार बनती है। दम आलू बनाने की विधि के लिए आपको आलू को तल कर दही की ग्रेवी में डालकर पकाना होता है। अगर आप भी जानना चाहते है की दम आलू रेसिपी कैसे बनाये तो निचे बताये गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करे।

Dum Aloo Recipe In Hindi

  • तैयारी में लगाने वाला समय – 15 मिनट
  • पकने में लगाने वाला समय – 30 मिनट
  • कितने लोगो के लिए बनेगा – 3 लोगो के लिए

Punjabi Dum Aloo Ingridients – दम आलू बनाने के लिए मुख्य सामग्री

दम आलू बनाने की विधि के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी। हमने कुछ सामग्री की लिस्ट बनायीं है। इसके अलावा भी आप अपने हिसाब से कुछ चीजों को जोड़ सकते है व हटा सकते है।

Punjabi Dum Aloo IngridientQuantity
आलू10-15 छोटे साइज के
प्याज2 बीच के साइज के
टमाटर1 बड़ा साइज
दही3/4 कप
अदरक लहसुन का पेस्ट2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर1 चम्मच
धनिया पाउडर1.5 चम्मच
हल्दी पाउडर1/4 चम्मच
जीरा1/2 चम्मच
हरा धनिया2 चम्मच बारीक कटा
कसूरी मेथी1/2 चम्मच
तेलजरुरत के हिसाब से
नमकस्वादानुसार

पंजाबी दम आलू रेसिपी (विधि) – Dum Aloo Recipe In Hindi

पंजाबी दम आलू बनाने की विधि के लिए आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1. सबसे पहले आलू को अच्छे से साफ़ कर ले और किसी कुकर या पतीले में पानी डालकर उबाल ले।

punjabi Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 2. अब एक छलनी ले और सारा पानी निकाल कर आलू को अलग कर ले ।

punjabi Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 3. अब सभी आलू का छिलका उतार दे और इनमे काटे वाली चम्मच से छेद कर ले फिर आलू को एक प्लेट में रख ले।

punjabi Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 4. अब एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डालकर सभी आलू को सुनहरा होने तक भून ले।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 5. अब एक कढ़ाई में तेल डाले और गर्म होने पर जीरा और तेज पत्ता डाले। जब जीरा तड़कने लगे तो इसमें प्याज डाल दे।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 6. अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाले। जब अच्छे से गल जाए तो आप दही को अच्छे से फैट कर डाले और चम्मचे से अच्छे से मिला ले।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 7. अब आप इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाले। अब अच्छे से 3-4 मिनट के लिए पका ले।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 8. अब आप आलू डाले और ऊपर से नमक और कसूरी मेथी डालकर पकाये।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 9. अब इसमें एक कप से थोड़ा कम पानी डाले और गैस को माध्यम करके पकने दे।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 10. जब सब्जी उबलने लगे तो चम्मच की सहायता से एक बार मिलाये और फिर थोड़ा ग्रेवी गाढ़ा होने तक पकाये।

Dum Aloo Recipe In Hindi

Step 11. अब आप गैस बंद कर दे और एक कटोरे में निकालकर ऊपर से कटा हुआ धनिया डाले।

Dum Aloo Recipe In Hindi

इस तरह आपकी पंजाबी दम आलू रेसिपी बन कर तैयार है।

पंजाबी दम आलू रेसिपी बनाने के लिए सुझाव।

  • आप मसाला दम आलू रेसिपी बनाने के लिए छोटे साइज के आलू ले।
  • दही डालते समय याद रखे की दही ज्यादा खट्टा नहीं होना चाहिए।
  • आप चाहे तो टमाटर को न डाले।
  • सिंपल दम आलू रेसिपी को पकाते समय गैस को माध्यम आँच पर ही चलाये।

Punjabi Dum Aloo Recipe In Hindi

निष्कर्ष :-

आशा करता हूँ की आपको हमारी Dum Aloo Recipe In Hindi रेसिपी पसंद आयी होगी। हमने आपको डिटेल से दम आलू बनाने की विधि में इस्तेमाल होने वाले स्टेप्स को बताया है इससे आपको दोबारा नहीं सोचना पड़ेगा की पंजाबी दम आलू कैसे बनता है या फिर पंजाबी दम आलू कैसे बनाते है।

Leave a Comment